TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, जानें क्या है पूरा मामला ?

Sri Lanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं  और देश मे लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं

बताया जा रहा है कि कोलंबो स्थित राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों (protesters ) ने दोपहर में घेराव किया . इसके बाद उन्होने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी की है. खबर है कि राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भाग गए हैं. बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया  (Gotabaya Rajapaksa) राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोध रैली चल रही है.

शुक्रवार को श्रीलंका (Sri Lanka) में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस प्रमुख ने कहा कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शुक्रवार को कोलंबो में प्रवेश किया था जिसके बाद कर्फ्यू का फैसला लिया गया.

Please follow and like us: