TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुंबई में शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) के घर पर पहुंच गई है. पतरा चाल भूमि घोटाला मामले (Patra Chawl land scam case) में दो बार बुलाने पर भी संजय राऊत जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. यही कारण है कि ईडी की टीम आज सुबह-सुबह उनके घर पर पहुंच गई है. ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत भड़क गए. उन्होंने टीम के उनके घर पर पहुंचने के बाद ट्वीट करके कहा कि, ”महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे.” राउत ने कहा कि, ”अब भी नहीं छोडूंगा शिवसेना.” राउत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ”झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा.”

संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट करके कहा कि, ”मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. मैं बालासाहेब ठाकरे की कसम खाता हूं. उन्होंने हमें लड़ना सिखाया है. शिवसेना के लिए लड़ता रहूंगा.”

प्रवर्तन निदेशालय(ED) का तलाशी अभियान शुरू होने पर शिवसेना के कार्यकर्ता पार्टी के नेता संजय राउत के आवास के बाहर जमा हो गए हैं.

Please follow and like us: