देशभर में बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर सामने आई है। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 9 जुलाई की रात को दिल्ली में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
देशभर में बारिश की कारण सर्व सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। मुंबई (Mumbai )सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर सामने आई है। वहीं दूसरी ओर अमरनाथ ( Amarnath Yatra ) में बादल फटने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि हुई है। वहीं 48 और घायल हो गए हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा में भी बादल फटने की खबर है। हालांकि अभी वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) और उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।
जहां एक ओर बारिश का सामना कई राज्य कर रहे हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर बारिश की बूंद तक नहीं पड़ी है । यहां बारिश की 30 जून के बाद कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली है। रोज बादलों की थोड़ी सी मौजूदगी के कारण उमस और ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि आज 9जुलाई की रात तक दिल्ली में बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। यहां दिन में आसमान में बादल छाए रह सकते है।
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ( Uttar Pradesh Lucknow) में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमाना 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। साथ ही आज लखनऊ आज हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि मौसम विभाग ने कहा है यहां अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार नहीं है।
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम