TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

‘यहां कोई पैसा बचेगा ही नहीं, अगर…’ : महाराष्ट्र राज्यपाल के बयान से, नाराज हुए मराठी भाषी

मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के एक बयान को लेकर मुंबई में मराठी भाषियों में नाराजगी देखी जा रही है. एक समारोह में राज्यपाल ने कहा कि, मुंबई (Mumbai) से अगर गुजराती और राजस्थानी लोगों को निकाल दो तो यहां पैसा बचेगा ही नहीं. यह राजधानी, जो आर्थिक राजधानी कहलाती है वो कहलाएगी ही नहीं.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक समारोह में कहा कि ”कभी-कभी मैं यहां लोगों से कहता हूं कि महाराष्ट्र में, विशेषकर मुंबई, ठाणे, यहां से गुजरातियों को निकाल दो और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहां कोई पैसा बचेगा ही नहीं. यह राजस्थानी, जो कहलाती है आर्थिक राजस्थानी, तब यह आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नहीं.”

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि, राज्यपाल ने जिस तरह की बात कही वह निंदनीय है. महाराष्ट्र की जनता ने मुंबई के लिए खून पसीना दिया है. हर चीज़ पैसों से नहीं तौली जाती है.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के बयान पर पूरे राज्य में गुस्सा है. हर कोई उनके टिप्पणी की निंदा कर रहा है. लेकिन अब तक बीजेपी और सीएम चुप हैं. हमें देखना है कि वे इस मुद्दे पर क्या कहते हैं.

कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने राज्यपाल के भाषण का वीडियो ट्वीट किया और कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा मराठी लोगों का अपमान दुखी करने वाला है.

Please follow and like us: