देश के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हो गए हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Meteorological Department)के मुताबिक, उत्तर की ओर शिफ्ट होने की वजह से अगले 2-3 दिनों में उत्तर भारत में बारिश बढ़ेगी।
इधर, राजस्थान में बारिश ने बीते 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सामान्य से 55% ज्यादा बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। जोधपुर(Jodhpur) की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां जिला प्रशासन की मदद के लिए सेना के जवानों को लगाया गया है।
UP में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत 22 जिलों में बारिश का अलर्ट है। कानपुर में गुरुवार सुबह 2 घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कें तालाब बन गईं।
मौसम विभाग(Meteorological Department) के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश होगी।
असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना वहीं, सिक्किम, मेघालय और नागालैंड में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से जम्मू-कश्मीर में भी अगले चार दिन तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम