TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

ममता ने पार्थ को मंत्री पद से हटाया:गिरफ्तारी के 5 दिन बाद एक्शन

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी(Partha Chatterjee) को मंत्री पद से हटा दिया है। गिरफ्तारी के 5 दिन बाद ममता ने ये एक्शन लिया है। दरअसल, बुधवार से गुरुवार तक चली 18 घंटे की रेड में ED ने पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो गोल्ड जब्त किया।

कैश के बारे में ED के सवाल पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी(Partha Chatterjee) के हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे। मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा।’

पार्थ की करीबी अर्पिता के घर करोड़ों रुपए के कैश- ज्वेलरी मिलने के बाद TMC में ही पार्थ को हटाने की मांग होने लगी थी। इसके बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया।

Please follow and like us: