TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

कांग्रेस नेता की ‘राष्ट्रपत्नी’ वाली टिप्पणी पर ज़ोरदार हंगामा..

New Delhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को ‘अपमान’ करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा उन्हें ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने के बाद माफी की मांग की है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भी कुछ सांसदों को संसद परिसर में तख्तियों के साथ टिप्पणी का विरोध करते हुए देखा गया. सीतारमण ने इसे ‘लिंगभेदी अपमान’ करार दिया.

केंद्रीय मंत्री ने सदन में कहा, ‘कांग्रेस देश से माफी मांगे. इस देश की गरीबों से माफी मांगे. जिस औरत ने पंचायत से लेकर संसद तक इस देश की सेवा की. आपके पुरुष नेता उनका अपमान कर रहे हैं. माफी मांगिए सोनिया गाधी.’

हालांकि, अधीर रंजन चौधरी(Adhir Ranjan Chowdhury)  ने माफी मांगते हुए कहा कि यह केवल जुबान फिसलने की वजह से हुआ है, जिसे भाजपा “एक तिल से पहाड़ बना रही है”. उन्होंने भाजपा पर महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरोजगारी आदि पर अहम चर्चाओं से ध्यान हटाने का आरोप लगाया.

चौधरी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए भी इस पर सफाई पेश की है.

Please follow and like us: