RSS: देश में बढ़ती ‘इस्लामिक कट्टरता’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने एक मीटिंग का आयोजन किया था । राजस्थान के झुंझनू में प्रांत प्रचारकों की तीन दिन की मीटिंग में उदयपुर और अमरावती हत्याकांड (Amravati murder case ) के मुद्दे पर ‘बढ़ती इस्लामिक कट्टरता’ पर चर्चा को गई । कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद ये प्रांत प्रचारकों की पहली फीजिकल मीटिंग थी। इस मीटिंग में संघ प्रमुख मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat ) सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ( Dattatreya Hosabale ) सहित संघ के कई शीर्ष पदाधिकारियों शामिल हुए थे । संघ ने शनिवार को कहा कि उदयपुर और अमरावती जैसी हत्याकांड की घटनाओं पर हिंदू समाज ने बेहद शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान RRS ने अपील की है कि मुस्लिम समुदाय को भी उदयपुर जैसी घटनाओं का पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए।
राजस्थान के झुंझुनू में प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक पूरी होने के बाद संघ प्रवक्ता सुनील आंबोडकर ( Sunil Ambedkar ) ने कहा, ‘यह सभी के लिए जरूरी है कि इसका एकसाथ मिलकर विरोध किया जाए।’ उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल करते वक्त जनभावनाओं का खयाल रखा जाना चाहिए। उदयपुर में हुए टेलर कन्हैयालाल के हत्याकांड (kanhaiyalal murder case) के बारे में आरएसएस प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे देश में लोकतंत्र है। हमारे पास संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार हैं। अगर किसी को कुछ पसंद नहीं आता है तो उसके विरोध का एक लोकतांत्रिक तरीका होता है। लेकिन इस तरह की घटनाएं न तो समाज के हित में हैं और न ही देश के हित में।
आरएसएस( RSS) ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि उदयपुर( Udaipur murder case) जैसे जघन्य हत्याकांड के खिलाफ मुस्लिम समाज भी खड़ा हो। आरएसएस प्रवक्ता ने कहा कि ‘किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं की निंदा ही होगी। हिंदू समाज शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से प्रतिक्रिया दे रहा है। मुस्लिम समाज से भी उम्मीद की जाती है कि वह इन घटनाओं का विरोध करे। कुछ बुद्धिजीवियों ने इसका विरोध किया है लेकिन मुस्लिम समाज को भी आगे आना चाहिए और पूरे दम के साथ ऐसी घटनाओं का विरोध करना चाहिए।’ कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद ये प्रांत प्रचारकों की पहली फीजिकल मीटिंग थी।
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम