TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

श्रीलंका में नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग आज, मुकाबले में हैं ये उम्मीदवार

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में जारी संकट के बीच आज राष्ट्रपति चुनाव (Sri Lanka President Election) होना है. श्रीलंका (Sri Lanka)के राष्ट्रपति चुनाव में बुधवार को त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. विक्रमसिंघे, अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (JPV) नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मंगलवार को सांसदों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया गया है. श्रीलंका की संसद 44 वर्षों में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबले में सीधे तौर पर राष्ट्रपति का चुनाव करेगी. जिसमें अंतिम क्षणों में राजनीतिक पैंतरेबाज़ी से कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पर दुल्लास अल्हाप्पेरुमा की बढ़त का संकेत मिलता है. विपक्षी दलों के साथ-साथ उनकी मूल पार्टी के अधिकतर सांसदों का उन्हें समर्थन है.अब एसे में देखना यह होगा की राष्ट्रपति चुनाव में किसका पलडा भारी होगा

श्रीलंका अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) से निपटने में नाकाम रहने पर भड़के विरोध प्रदर्शनों के चलते राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे थे, गोटाबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा. SLPP के अध्यक्ष जी एल पीरिस ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ श्रीलंका (Sri Lanka) पोदुजाना पेरामुना (SLPP) पार्टी के अधिकतर सदस्य इससे अलग हुए गुट के नेता अल्हाप्पेरुमा को राष्ट्रपति पद के लिए और प्रमुख विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने के पक्ष में हैं.

Please follow and like us: