हरियाणा: में खनन माफिया से जुड़े लोगों ने DSP के ऊपर डंपर चढ़ा दिया. डीएसपी (DSP )सुरेंद्र सिंह विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई है. दरअसल, एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे. जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया. घटनास्थल पर नूंह के एसपी और आईजी मौजूद हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि जिस वक्त डीएसपी(DSP ) विश्नोई की मौत हुई, उस वक्त पुलिस की पूरी टीम उनके साथ थी. वे छापेमारी के लिए घटनास्थल पर गए थे. राज्य के डीजीपी (DGP)पहुंचने वाले हैं और वे पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं.उन्होंने कहा कि हम किसी को बख्शेंगे नहीं, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिसकर्मियों को बैंक से 50 लाख रुपये दिए जाते हैं और सरकार भी मृत डीएसपी के परिवार को 50 लाख रुपये देगी.
We will not spare anyone. Strict actions will be taken against the accused. Rs 50 lakhs is given to police personnel from the bank & govt will also give Rs 50 lakhs to the family of the deceased DSP: Haryana Home Minister Anil Vij on DSP probing illegal mining mowed down in Nuh pic.twitter.com/0rXvQmx81q
— ANI (@ANI) July 19, 2022
Please follow and like us:
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम