TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

हरियाणा के नूंह में खनन माफिया ने DSP को डम्पर से कुचलकर मार डाला

हरियाणा: में खनन माफिया से जुड़े लोगों ने DSP के ऊपर डंपर चढ़ा दिया. डीएसपी (DSP )सुरेंद्र सिंह विश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई है. दरअसल, एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे. जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया. घटनास्थल पर नूंह के एसपी और आईजी मौजूद हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि जिस वक्‍त डीएसपी(DSP ) विश्‍नोई की मौत हुई, उस वक्‍त पुलिस की पूरी टीम उनके साथ थी. वे छापेमारी के लिए घटनास्‍थल पर गए थे. राज्‍य के डीजीपी (DGP)पहुंचने वाले हैं और वे पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं.उन्‍होंने कहा कि हम किसी को बख्‍शेंगे नहीं, आरोपियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. पुलिसकर्मियों को बैंक से 50 लाख रुपये दिए जाते हैं और सरकार भी मृत डीएसपी के परिवार को 50 लाख रुपये देगी.

Please follow and like us: