चेन्नई: तमिलनाडु में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत (Chennai School girl) से आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर हिंसा की, कल्लाकुरिची में स्कूली बसों में आग लगाने का वीडियो सामने आया है। स्थानीय लोग छात्रा की मौत के मामले में जांच और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। घटना कल्लाकुरिची जिले के चिन्ना सलेम के पास कनियामूर में एक प्राइवेट स्कूल की है। खबरों के मुताबिक 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा की मौत स्कूल परिसर में हुई। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M. K. Stalin) ने रिपोर्ट मांगी है और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
#WATCH Tamil Nadu | Violence broke out in Kallakurichi with protesters entering a school, setting buses ablaze, vandalizing school property as they sought justice over the death of a Class 12 girl pic.twitter.com/gntDjuC2Zx
— ANI (@ANI) July 17, 2022
धारा 144 लागू कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर पीएन श्रीधर ने बताया कि आक्रोशित लोगों की ओर से हिंसा और पथराव के बाद कल्लाकुरिची (Kallakurichi), चिन्नासलेम, नैनार पलायम (Nainar Palayam) तालुक में धारा 144 लागू की गई है। समाचार एजेंसी ANI ने कल्लाकुरिची हिंसा की तस्वीरें जारी की हैं, कनियामूर में छात्रों द्वारा बसों में आग लगाने के बाद स्कूल परिसर से धुआं निकलता दिखा।
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम