TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

प्राइवेट स्कूल में 17 वर्षीय छात्रा की मौत पर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकरियों ने बसों में लगाई आग

चेन्नई: तमिलनाडु में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत (Chennai School girl) से आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर हिंसा की, कल्लाकुरिची में स्कूली बसों में आग लगाने का वीडियो सामने आया है। स्थानीय लोग छात्रा की मौत के मामले में जांच और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। घटना कल्लाकुरिची जिले के चिन्ना सलेम के पास कनियामूर में एक प्राइवेट स्कूल की है। खबरों के मुताबिक 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा की मौत स्कूल परिसर में हुई। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M. K. Stalin) ने रिपोर्ट मांगी है और उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

धारा 144 लागू कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर पीएन श्रीधर ने बताया कि आक्रोशित लोगों की ओर से हिंसा और पथराव के बाद कल्लाकुरिची (Kallakurichi), चिन्नासलेम, नैनार पलायम (Nainar Palayam) तालुक में धारा 144 लागू की गई है। समाचार एजेंसी ANI ने कल्लाकुरिची हिंसा की  तस्वीरें जारी की हैं,  कनियामूर में छात्रों द्वारा बसों में आग लगाने के बाद स्कूल परिसर से धुआं निकलता दिखा।

Please follow and like us: