महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे जल्द ही अपने मतभेदों को सुलझा सकते हैं, शनिवार को शिवसेना नेता दीपाली सैयद (deepali sayed)ने यह सुझाव दिया है।उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में दो नेता एक साथ चर्चा के लिए आएंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र के दो नेताओं के बीच सुलह में योगदान देगी।
दीपाली ने ट्वीट में लिखा,आने वाले दो दिनों मे उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (EknathShinde)शिवसैनिकों की भावनाओं का आदर करते हुए पहली बार चर्चा के लिए एक साथ आएंगे,यह जानकर बहुत अच्छा लगा। एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों की भावना समझी और उद्धव ठाकरे(UddhavThackeray)ने परिवार के मुखिया होने के नाते ये बात दिल से निभाई, यह स्पष्ट हो गया है। इस मध्यस्थता के लिए भाजपा नेताओं ने मदद की, इसके लिए भी धन्यवाद। चर्चा कहां होगी अब उस जगह का इंतजार रहेगा।’
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (EknathShinde) ने शनिवार को कहा था कि उनके साथ गुवाहाटी गए शिवसेना के बागी विधायकों ने बेहद मुश्किल और तनावपूर्ण समय बिताया है । शिंदे ने कहा कि विधायकों ने जब अपने विद्रोह के बाद विभिन्न घटनाओं से संबंधित खबरें टीवी पर देखीं तो वे बेहद तनाव में आ गए और उनका वह समय बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के साथ बगावत करने के बाद ये पहली ही मुलाकात होंगी ।
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम