TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

IPL के आगे झुकी ICC, IPL के दौरान कोई दूसरा इंटरनेशनल मैच नहीं होगा।

जब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चलेगा, तब तक कोई भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट या सीरीज नहीं होगी। ICC ने IPL को हर साल हर ढाई महीने की विंडो (IPL Window Extended)  देने का फैसला किया है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इसका विरोध कर रहा था, लेकिन ICC ने उसके विरोध को दरकिनार कर ये फसला किया है।

IPL भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। हाल ही में इसके ब्रॉडकास्ट राइट्स 48.3 हजार करोड़ में बिके हैं। अब इसकी ताकत के आगे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी झुक गई है।

आईपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो को लेकर Pakistan Cricket Board (PCB) ने चिंता व्यक्त की थी। दरअसल, सीमा पार तनाव के कारण उसके खिलाडिय़ों को IPL से प्रतिबंधित कर दिया गया था। ऐसे में पीसीबी (PCB) नहीं चाहता था कि आईपीएल को इतनी बड़ी विंडो मिले। लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी (PCB) अध्यक्ष रमीज राजा को अन्य सदस्यों से कोई समर्थन नहीं मिला और ICC ने IPL को हर साल हर ढाई महीने की विंडो देने का फैसला किया है।

Please follow and like us: