TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं : बीजेपी नेता वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: 

बीजेपी के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है. रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा. जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं.

आपको बतादें की इससे पहले भी वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने  केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर सवाल किया था. वरुण गांधी ने सेना भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों की आत्महत्या को लेकर एक ट्वीट किया था. वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैदान पर 6 वर्षों के मैराथन संघर्ष के बाद महज 4 वर्षों की सेवा छात्र कैसे स्वीकारेंगे?. पहले रोहतक में सचिन और अब फतेहपुर में ‘विकास की आत्महत्या’ से देश का हर युवा व्यथित है. सिर्फ संवादहीनता की वजह से किसान आंदोलन में सैकड़ों जानें गयी, क्या हम फिर वही गलती दोहराना चाहते हैं? इस ट्वीट के साथ ही वरुण गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का वीडियो भी शेयर किया. उनका साफ कहना है कि सरकार को इस भर्ती योजना के बारे में देश के युवाओं के साथ बात करनी चाहिए. योजना में जो कमियां हैं उनको दूर करने के बाद ही इस योजना को लागू करना चाहिए.

Please follow and like us: