TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

उपराष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के सामने कौन?

देश को द्रौपदी मुर्मू के तौर पर नई राष्ट्पति मिल चुकी हैं. अब उपराष्ट्रपति (Vice President) का चुनाव होने वाला है. ये चुनाव राष्ट्रपति के चुनाव से एकदम अलग होता है और इसमें वोटवैल्यू भी अलग तरह से होती है

राष्ट्रपति का चुनाव हो चुका है. द्रौपदी मुर्मू  (Draupadi Murmu) देश की महामहिम बन चुकी हैं. अब 06 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. यूपीए की ओर से मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) प्रत्याशी हैं तो एनडीए की ओर बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankar) को एनडीए ने उम्मीदवार बनाया है. ये चुनाव राष्ट्रपति से एकदम अलग तरह से होता है. अगर राष्ट्रपति के चुनाव में सभी सांसदों के साथ देशभर के विधानसभाओं के विधायक वोट डालते हैं तो उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का काम केवल सांसद ही करते हैं.

उपराष्ट्रपति का चुनाव सीक्रेट बैलेट बॉक्स के जरिए ही होता है. 06 अगस्त को वोटिंग के बाद इसके वोटों की काउंटिंग होती है और उसी दिन रिजल्ट घोषित हो जाएगा. अगर राष्ट्रपति के चुनाव में इस बार रिटर्निंग अफसर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी थे तो उपराष्ट्रपति के चुनाव में रिटर्निंग अफसर की भूमिका लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह निभाएंगे. वहीं संयुक्त सचिव पीसी त्रिपाठी और लोकसभा सचिवालय के निदेशक राजू श्रीवास्तव अस्सिटेंट रिटर्निंग अफसर होंगे.

आपको बतादें की वोटिंग का समय संसद में 06 अगस्त को सुबह 10 बजे से 05 बजे तक होगा. इसके बाद काउंटिंग का काम शुरू होगा.

 

Please follow and like us: