TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

फिर अचूक रहा नीरज चोपड़ा का जैवलिन…..

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में धमाल मचा दिया है. उन्होंने इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार क्वालिफाई किया है. नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर मेन्स इवेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली. इस चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा के साथ दुनियाभर के 34 जेवलिन थ्रोअर भी शामिल रहे थे और इन सभी को दो ग्रुप्स में रखा गया था, जिसमें से ग्रुप A में रहे नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

नीरज के अलावा भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल में जगह बना ली है। रोहित ने 80.42 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। भारत की अन्नू रानी पहले ही महिला वर्ग के फाइनल में जगह बना चुकी हैं। आपको बतादें की इस mens इवेंट के 34 जेवलिन थ्रोअर में से नीरज चोपड़ा समेत टॉप-12 स्टार प्लेयर्स ने क्वालिफाई किया. अब चैम्पियनशिप में गोल्ड के लिए इन 12 एथलीट्स के बीच भारतीय समयानुसार 24 जुलाई को सुबह 7.05 बज कर 5 मिनट पर मुकाबला होगा |

Please follow and like us: