TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में आरोप

एनसीबी  (NCB) ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के कहने पर मारिजुआना खरीदने और वित्तपोषण करने का आरोप लगाया है।

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर बुधवार को, सुशांत सिंह राजपूत के लिए नशीले पदार्थ खरीदने का आरोप लगाया गया, जिनकी मृत्यु 2020 में हुई थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा दायर एक चार्जशीट में उसे और 34 अन्य लोगों को हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपी बनाया गया है। इसमें 30 वर्षीय रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर मारिजुआना, छोटी मात्रा में खरीदने और देने का आरोप लगाया गया है। उसके भाई शोइक चक्रवर्ती  (Showik Chakraborty) को भी आरोपी बनाया गया है। एनसीबी ने कहा है कि उसने सुशांत सिंह को मारिजुआना खरीद कर दीया, उन्होंने इसका भुगतान भी किया।

आपको बतादें की दोषी पाए जाने पर रिया चक्रवर्ती को 10 साल से अधिक की जेल हो सकती है।

Please follow and like us: