नए संसद भवन की छत पर (National Emblem) राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर राष्ट्रीय प्रतीक के स्वरूप को बदलने का आरोप लगाया है और इसे तत्काल बदलने की मांग की है. विपक्षी पार्टिंयों का कहना है कि अशोक की लाट के ‘मोहक और राजसी शान वाले’ शेरों की जगह उग्र शेरों का चित्रण करके राष्ट्रीय प्रतीक के स्वरूप को बदल दिया गया है.
हालांकि केंद्र सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की एक और ‘साजिश’ बताया है.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी ‘उग्र शेरों’ की आलोचना की और मंगलवार को कहा कि किसी को भी संवैधानिक विरासत के साथ छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं है. पार्टी ने कहा कि इस तरह की ‘छेड़छाड़’ से परहेज करना चाहिए क्योंकि इससे देश की संवैधानिक परंपरा को चोट लगती है.
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम