नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी के लिए राज्यसभा के 19 सांसदों (MP Suspended) को निलंबित किया गया था. अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को भी निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा से 20 और लोकसभा से चार, अब तक कुल 24 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. संजय सिंह को हफ्तेभर के लिए राज्यसभा से निलंबित किया गया है. उन्होंने कल चेयर की ओर कागज उछाले थे.
निलंबित किए गए सांसदों में सुष्मिता देब (Sushmita Deb), डॉ. शांतनु सेन, डोला सेन, मौसम नूर, शांता छेत्री, नदीमुल हक, अभीरंजन विश्वास (सभी तृणमूल कांग्रेस), हमीद अब्दुल्ला, आर गिरिरंजन, एनआर एलांगो, एम षनमुगम, एस कल्याणसुंदरम और कनिमोझी (सभी डीएमके), बीएल यादव, दामोदर राव दिवाकोंडा व रविहंद्रा वेद्दिराजू (सभी टीआरएस), एए रहीम व वी. शिवदासन (दोनों माकपा) और संतोष कुमार (भाकपा) शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा, “सांसदों को निलंबित करने का फैसला भारी मन से लिया गया, वे लगातार चेयरमैन की अपील की अनदेखी कर रहे थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के कोविड संक्रमण से उबरने और संसद लौटने के बाद के बाद सरकार महंगाई के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं.”उन्होंने कहा कि सदन ने निर्णय लिया कि जो सदस्य कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, उनको सस्पेंड किया जाए. हम बताना चाहते हैं कि भारत में अन्य देशों के मुकाबले महंगाई कम है. विपक्ष चर्चा से भाग रहा है.
इस बीच सांसदों के निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)की ओर से कहा गया है कि आप हमें सस्पेंड कर सकते हैं लेकिन हमें चुप नहीं करा सकते. दयनीय स्थिति…हमारे सांसद लोगों के मुद्दे उठाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है. यह कब तक चलेगा? संसद की पवित्रता से समझौता किया गया है. “गौरतलब है कि लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला (Om Birla)द्वारा कांग्रेस के चार सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने के एक दिन बाद यह कार्रवाई सामने आई है. लोकसभा में हंगामे के लिए कांग्रेस सांसद ज्योतिमणी, माणिकम टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास को सोमवार को सस्पेंड किया गया था.
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम