TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया..

दिल्ली: हिरासत में लिए जाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए जाने पर भी हमें चुप नहीं करा पाओगे। इस तानाशाही का अंत सत्य ही करेगा। इससे पहले दिल्ली के विजय चौक पर हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यहां सभी कांग्रेस सांसद आए हैं। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी पर बात की। पुलिस हमें यहां बैठने नहीं दे रही है। संसद के अंदर चर्चा की अनुमति नहीं है और यहां वे हमें गिरफ्तार कर रहे हैं।

सोनिया ने ED के 28 सवालों के दिए थे जवाब
ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी। इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया था और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारी दी थी। इससे पहले ईडी ने सोनिया को सोमवार को तलब किया था, लेकिन बाद में ये तारीख एक दिन के लिए बढ़ा दी गई।

आपको बता दें कि सोनिया से 21 जुलाई को दिन दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी, जहां उन्होंने एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए थे। गौरतलब है कि ईडी कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।

Please follow and like us: