TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

World Population Day 2022 : कितनी बढ़ेगी दुनिया की आबादी ?

World Population Day 2022 : 11 जुलाई को हर साल “विश्व जनसंख्या दिवस” (World population day) के तौर पर आयोजित किया जाता है.  11 जुलाई 1987 को पृथ्वी की जनसंख्या 5 अरब पहुंच चुकी थी इस विशेष दिन को मनाने के लिए 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की परिषद ने जनसंख्या के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में नामित किया था

दुनिया भर मे बढ़ती आबादी के साथ काई समस्याएं भी पैदा हो रही हैं

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि विश्व की आबादी इस सदी के आखिर तक 10.9 बिलियन की चरमसीमा पर पहुंच जाएगी. हालांकि कुछ समूहों का कहना है कि दुनिया की जनसंख्या का सबसे अधिक स्तर उससे पहले ही साल  2070 में 9.7 अरब लोगों के साथ आ जाएगा. इसके बाद दुनिया की आबादी कम होगी.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट कहती है कि बढ़ती आबादी के कारण शहरीकरण तेजी से हो रहा है और “रेत का संकट” पैदा हो गया है और इस पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत होगी. दुनिया में रेत की मांग 50 बिलियन टन प्रति वर्ष पर पहुंच गई है. इसका अर्थ 17 किलोग्राम रेत प्रति व्यक्ति प्रति दिन हुआ. इससे नदियों, समुद्री किनारों को नुकसान पहुंच रहा है और इससे छोटे द्वीप गायब हो रहे हैं.

दुनिया की जनसंख्या करीब 8 बिलियन तक पहुंच गई है. 21वीं सदी में दुनिया की आबादी का तेजी से बढ़ना उतनी बढ़ी समस्या नहीं है जितनी बड़ी समस्या दुनिया में अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ना है.

Please follow and like us: