TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

“चीन के साथ PM की DDLJ नीति…”: जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Delhi : कांग्रेस के वरिष्‍ठ  नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर चीन नीति को लेकर निशाना साधा

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट करके सीमा पर चीनी ‘अतिक्रमण’ मामले में प्रधानमंत्री मोदी से चुप्‍पी तोड़कर देश को वास्‍तविकता से अवगत कराने का अनुरोध  किया है. जयराम ने अपने ट्वीट में लिखा, “चीन के साथ PM की DDLJ नीति! Deny – चीन ने हमारी भूमि पर कब्जा किया। PM ने इंकार किया. Distract – चीनी घुसपैठ पर रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट हटवाई. Lie – “न कोई हमारी सीमा में घुसा है…”

सबसे बड़ा झूठ. Justify – प्रतिकार की जगह व्यापार को बढ़ावा दिया. ” अपने इस ट्वीट में उन्‍होंने हैशटैग (#) ‘PM चीन पर चुप्पी तोड़ो’ का इस्‍तेमाल किया है.

Please follow and like us: