पुणे: महाराष्ट्र में पुणे (PUNE) जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में आज सुबह करीब 11.30 बजे एक प्रशिक्षु विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट भाविका राठौड़(Bhavika Rathod) घायल हो गईं हैं. विमान कार्वर एविएशन बारामती का है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त (plane crashed) हुआ.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में हुआ. एक निजी विमानन स्कूल के इस विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. अधिकारी ने बताया कि पायलट भाविका राठौड़ (Bhavika Rathod) को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि विमान क्षतिग्रस्त हो गया है.
#WATCH महाराष्ट्र: पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में आज सुबह करीब 11.30 बजे एक प्रशिक्षु विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट भाविका राठौड़ घायल हो गईं। विमान कार्वर एविएशन बारामती का है। pic.twitter.com/G9NwF3YK2U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम