TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

“बीमार था… आप पर भरोसा किया था…” एकनाथ शिंदे पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ‘सामना’ को इंटरव्यू दिया है. महाराष्ट्र की सरकार क्यों गिराई गई? और शिवसेना के भविष्य तक के हर प्रश्न का उद्धव ठाकरे ने बेबाकी से जवाब दिया है. उद्धव ने कहा कि सरकार चली गई, मुख्यमंत्री पद गया, इसका अफसोस नहीं है, पर मेरे ही लोग दगाबाज निकले, मेरे ऑपरेशन के बाद की अस्वस्थता के दौरान सरकार गिराने का प्रयास हो रहा था!’ उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिवसेना कानून की और सड़क की लड़ाई जीतेगी, जिन्होंने विश्वासघात किया है, पार्टी तोड़ी है, वे खुद के पिता का फोटो लगाकर वोट मांगें. शिवसेना के बाप का फोटो लगाकर भीख न मांगें. शिवसेना ने आपको क्या नहीं दिया?

 

सवाल *   उद्धव जी, बाहर इतना तूफान मचा है फिर भी आप इतने ‘रिलैक्स’ दिख रहे हैं? क्या रहस्य है? 

(मुस्कुराकर) यह रहस्य ज्यादा पेचीदा नहीं है. आप भी जानते हैं, मेरी मां और शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे से मिला यह रसायन है. मां कहें तो शांतता, सौम्यता, संयम और सहजता है, बालासाहेब कहें तो वर्णन करने की आवश्यकता ही नहीं है. बालासाहेब क्या थे, यह महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरा देश जानता है. थोड़ा-बहुत वह रसायन आया है मुझमें.

आपको बतादें की उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बागी विधायकों की तुलना सड़े हुए पत्तों से की, कहा- कुछ नेताओं पर अत्यधिक भरोसा करना उनकी गलती

Please follow and like us: