TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

मालकिन की जान लेने वाला पिटबुल पकड़ा गया…

लखनऊ : बुधवार को नगर निगम की टीम पिटबुल को पकड़ने गई थी, लेकिन उस समय परिवार वालेअस्थि विसर्जन के लिए बाहर गए थे। अब (14 july) बृहस्पतिवार यानी आज टीम कुत्ता पकड़ने जाएगी। हिंसक पिटबुल को जरहरा स्थित श्वान केंद्र में रखा जाएगा।

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग में पालतू पिटबुल (Pitbull) कुत्ते ने एक 80 साल की अपनी ही मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला था, जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने पिटबुल का पकड़ लिया है।

Please follow and like us: