भोपाल: मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (BJP)के विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने राज्य में निष्पक्ष चुनाव को लेकर अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नरायण त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों पर बीजेपी के लिए वोटिंग कराने का आरोप लगाए हैं
Entire govt machinery openly worked for @BJP4India in local body polls alleges @BJP4MP MLA from Maihar Narayan Tripathi pic.twitter.com/dRIfIKAevl
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 13, 2022
उन्होंने बुधवार को कहा ” मैं तो कई बार बोल भी चुका कि अब चुनाव नहीं कराना चाहिए. जैसे सदन में हां की जीत हुई, ना की हार हुई उसी तरह से यहां भी सिस्टम लागू करना चाहिए कि प्रक्रिया करके और औपचारिकताएं पूरी करके दल विशेष को सर्टिफिकेट दे देना चाहिए. यहां जहां तक मैं घूम पाया है लग रहा है कोई निर्वाचन आयोग का अधिकारी है ही नहीं, जो भी अधिकारी है या पदाधिकारी या फिर पटवारी है वो सिर्फ एक दल विशेष के लिए वोटिंग कराने में लगा है. यहां खुलेआम अधिकारी जो जिम्मेदार रहे हैं भाजपा को वोट दिलाते दिख रहे हैं.”
उन्होंने कहा ” मैं भाजपा का विरोध नहीं कर रहा हूं, मैं तो खुद भाजपा से ही विधायक हूं लेकिन जब इस तरह की घटना होती है तो मुझे तकलीफ होती है. जो मैं देख रहा हूं वो गलत हो रहा है, इसको बंद होना चाहिए. त्रिपाठी ने कहा कि देश में जो हाल है कि सरकार दो मिनट में गिराई जाती है सरकार दो मिनट में बनाई जाती है. वही सिस्टम पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनाव में भी लागू हो रहा है कि लोग चुनाव लड़ते रहेंगे और अपने प्रत्याशियों को जीता दिया जाएगा. ये सिस्टम ना हो, ये गलत है. महियर में जो हो रहा है वो सही नहीं है. बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव हो रहे हैं.”
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम