TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

“अब चुनाव नहीं कराना चाहिए क्योंकि….”, भाजपा MLA ने अपनी ही पार्टी पर लगाया ये आरोप

भोपाल: मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (BJP)के विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) ने राज्य में निष्पक्ष चुनाव को लेकर अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नरायण त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों पर बीजेपी के लिए वोटिंग कराने का आरोप लगाए हैं

उन्होंने बुधवार को कहा ” मैं तो कई बार बोल भी चुका कि अब चुनाव नहीं कराना चाहिए. जैसे सदन में हां की जीत हुई, ना की हार हुई उसी तरह से यहां भी सिस्टम लागू करना चाहिए कि प्रक्रिया करके और औपचारिकताएं पूरी करके दल विशेष को सर्टिफिकेट दे देना चाहिए. यहां जहां तक मैं घूम पाया है लग रहा है कोई निर्वाचन आयोग का अधिकारी है ही नहीं, जो भी अधिकारी है या पदाधिकारी या फिर पटवारी है वो सिर्फ एक दल विशेष के लिए वोटिंग कराने में लगा है. यहां खुलेआम अधिकारी जो जिम्मेदार रहे हैं भाजपा को वोट दिलाते दिख रहे हैं.”

उन्होंने कहा ” मैं भाजपा का विरोध नहीं कर रहा हूं, मैं तो खुद भाजपा से ही विधायक हूं लेकिन जब इस तरह की घटना होती है तो मुझे तकलीफ होती है. जो मैं देख रहा हूं वो गलत हो रहा है, इसको बंद होना चाहिए. त्रिपाठी ने कहा कि देश में जो हाल है कि सरकार दो मिनट में गिराई जाती है सरकार दो मिनट में बनाई जाती है. वही सिस्टम पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनाव में भी लागू हो रहा है कि लोग चुनाव लड़ते रहेंगे और अपने प्रत्याशियों को जीता दिया जाएगा. ये सिस्टम ना हो, ये गलत है. महियर में जो हो रहा है वो सही नहीं है. बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव हो रहे हैं.”

Please follow and like us: