TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

नीरज चोपड़ा ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को हराकर कुओर्तने खेलों में जीता गोल्ड

ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra ) ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स ( kuortane Games in Finland ) में 86.69 % दूरी पर भला फेंक कर गोल्ड मेडल आपने नाम किया ।

नीरज चोपड़ा की इस जीत पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने नीरज चोपड़ा का वीडियो ट्वीट किया और लिखा की नीरज को गोल्ड मिला है उन्होंने एक बार फिर कर दिखाया , क्या शानदार चैंपियन हैं ।

अभी कुछ ही दिन पहले नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में ही नेशनल रिकॉर्ड आपने नाम किया था, यहां हुए पावो नूरमी गेम्स ( paavo nurmi games 2022 ) में नीरज ने 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर आपने ही बनाए नैशनल रिकॉर्ड ( National Record )को तोड़ दिया था ।

दरअसल 2021 टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics ) में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मैडल जीता था उसके बाद उन्होंने पटियाला में 88.07 मीटर पर भाला फेंक National record बनाया था।

Please follow and like us: