TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

भारतीय कप्तान ने टी20 में बनाया लगातार सर्वाधिक जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma of India celebrates after scoring 100 during the ICC Cricket World Cup match between South Africa and India at the Hampshire Bowl, Southampton on 05 June 2019 ©Gavin Barker/BackpagePix

 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) कोविड पॉजिटिव होने के कारण बर्मिंघम टेस्ट मिस करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में मैदान पर आए। इस मुकाबले में उनके लिए दांव पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था। टीम इंडिया ने इस मैच में जोरदार प्रदर्शन किया, इंग्लैंड को 50 रन से करारी शिकस्त दे दी और रोहित ने बतौर कप्तान लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record )बना दिया। वह इस खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार 13 मैच जीतने वाले इतिहास के पहले कप्तान(caption ) बन गए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Bcci) ने टीम इंडिया के जीतते ही कप्तान रोहित की इस उपलब्धि को ट्विटर पर शेयर किया। बीसीसीआई ने लिखा, “माइलस्टोन अलर्ट। लगातार 13 T20I जीतने वाले पहले कप्तान। बधाई।”

भारतीय बोर्ड के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “रोहित शर्मा जन्मजात लीडर।” गंभीर नाम के दूसरे फैन ने रोहित की इस सफलता पर सोशल मीडिया का रूख करते हुए लिखा, “मैं क्यूं हारूं? मैं तो रोहित शर्मा हूं।”

Please follow and like us: