भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) कोविड पॉजिटिव होने के कारण बर्मिंघम टेस्ट मिस करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में मैदान पर आए। इस मुकाबले में उनके लिए दांव पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था। टीम इंडिया ने इस मैच में जोरदार प्रदर्शन किया, इंग्लैंड को 50 रन से करारी शिकस्त दे दी और रोहित ने बतौर कप्तान लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record )बना दिया। वह इस खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार 13 मैच जीतने वाले इतिहास के पहले कप्तान(caption ) बन गए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Bcci) ने टीम इंडिया के जीतते ही कप्तान रोहित की इस उपलब्धि को ट्विटर पर शेयर किया। बीसीसीआई ने लिखा, “माइलस्टोन अलर्ट। लगातार 13 T20I जीतने वाले पहले कप्तान। बधाई।”
🚨 Milestone Alert 🚨
First captain to win 1⃣3⃣ successive T20Is – Congratulations, @ImRo45. 👏 👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/izEGfIfFTn
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
भारतीय बोर्ड के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “रोहित शर्मा जन्मजात लीडर।” गंभीर नाम के दूसरे फैन ने रोहित की इस सफलता पर सोशल मीडिया का रूख करते हुए लिखा, “मैं क्यूं हारूं? मैं तो रोहित शर्मा हूं।”
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
बॉक्सर लवलीना ने की मानसिक प्रताड़ना की शिकायत……
ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा