नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ये घोषणा करते हुए कहा कि ‘ द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu)के प्रति हमारा आदर है. लेकिन हम यशवंत सिन्हा जी (Yashwant Sinha) को समर्थन देंगे’. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया
दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सिविल लाइंस आवास पर AAP के सभी 11 PAC सदस्य की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई थी. इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव में किसी समर्थन किया जाए, इसको लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, (Manish Sisodia) मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़लान सहित सभी 11 पीएसी सदस्य शामिल हुए थे.
वहीं सांसद संजय सिंह ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की सीमिति की बैठक के बाद इस बात की घोषणा की और कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी.
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम