TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

सुष्मिता सेन के परिवार को उनके ललित मोदी के साथ डेटिंग के बारे में पता नहीं था, भाई राजीव सेन दी ने प्रतिक्रिया  

आयपीएल के पहले चेयरमैन ललित ( IPL chairman Lalit Modi ) मोदी और मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen ) ने शादी का ऐलान कर दिया है। बता दें आईपीएल के पहले कमिश्नर और चेयरमैन ललित मोदी ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अपने परिवार के साथ मालदीव समेत दुनिया भर का टूर करने के बाद लंदन लौटा हूं। ये भी बता दूं कि ‘बेटर हाफ’ सुष्मिता सेन के साथ आखिरकार नई जिंदगी की शुरुआत शानदार रही है।( Future mein Lalit Modi getting married to Sushmita Sen ) इसके बाद से उनकी सुष्मिता सेन से शादी की खबर उड़ने लगी जिसके बाद उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ डेट कर रहा हूं। एक दिन शादी भी हो जाएगी।

पता चला, सुष्मिता सेन का परिवार हर किसी की तरह इस खबर से बेखबर था। इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री के भाई अभिनेता राजीव सेन ( Rajiv Sen ) ने कहा कि यह उनके लिए भी आश्चर्य की बात है। “मैं सुखद आश्चर्यचकित हूं। मैं कुछ भी कहने से पहले अपनी बहन से बात करूंगा। मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। मेरी बहन ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है, इसलिए, मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकता ।”

Please follow and like us: