TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

पीवी सिंधु की शानदार जीत, सिंगापुर ओपन फाइनल सेट 21-15 से खिताब जीता

सिंगापुर ओपन फाइनल: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu)ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद सिंगापुर ओपन खिताब जीता. पीवी सिंधु फाइनल में चीन की वांग जी यी (Zhi Yi) को हरा कर खिताब अपने नाम किया.

हालांकि सिंधु के लिए दुनिया की नंबर-11 रैंकिंग वांग जी यी (Zhi Yi) को हराना इतना आसान नहीं था. तीन गेम तक चले मुकाबले में सिंधु ने जीत से आगाज किया था. उन्होंने पहले गेम में चीनी प्लेयर वांग को 21-9 से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद वांग ने वापसी की और 21-11 से दूसरे गेम जीतकर मैच बराबर कर दिया. यहां से तीसरा गेम शुरू हुआ, जो काफी रोमांचक रहा. शुरुआती 8-10 पॉइंट तक दोनों प्लेयर के बीच बराबरी की जंग देखने को मिली. मगर पीवी सिंधु ने धीरे-धीरे मैच में पकड़ बनाई और 21-15 के अंतर से तीसरा गेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.

भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने पीवी सिंधु को जीत के लिए ट्वीट कर बधाई दी।

Please follow and like us: