TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

केरल: कन्नूर जिले में आरएसएस कार्यालय पर बम फेंका गया

 केरल (Kerala) में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (RSS) के कार्यालय पर बम फेंका गया. जानकारी के मुताबिक, घटना केरल के कन्नूर जिले के पय्यान्नूर की है।

पय्यान्नूर पुलिस ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमले में इमारत की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए . घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हमले की तस्वीरें समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गईं।

Please follow and like us: