नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मामला गोवा में केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की बेटी की तरफ से चलाए जा रहे रेस्टोरेंट के बार से संबंधित है। खेड़ा ने कहा कि ईरानी की बेटी पर उस बार का फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। खेड़ा ने कहा कि यह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया जिसका देहांत मई 2021 में हो चुका है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस जून 2022 में एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है जिसकी मौत हुए 13 महीने बीत चुके हैं।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @Pawankhera at AICC HQ.#स्मृति_ईरानी_चुप्पी_तोड़ो https://t.co/MWzZSJRbaj
— Congress (@INCIndia) July 23, 2022
कांग्रेस (Congress)नेता ने कहा कि मरे हुए व्यक्ति के नाम पर गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी ने वह लाइसेंस लिया। खेड़ा ने कहा कि यह गैरकानूनी काम यहां से शुरू हुआ। खेड़ा ने कहा कि गोवा के कानून के हिसाब से एक रेस्टोरेंट को एक बार लाइसेंस मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सिली सोल्स बार को दो लाइसेंस मिले हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि तीसरा गैरकानूनी काम हुआ कि इस रेस्टोरेंट को रेस्टोरेंट संचालन का लाइसेंस नहीं मिला है। कांग्रेस नेता ने रेस्टोरेंट को मिले शो कॉज नोटिस की प्रति भी दिखाई। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से केंद्रीय मंत्री स्मृति को कैबिनेट से बर्खास्त की मांग की।
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम