मध्य प्रदेश के इंदौर में महाराष्ट्र की एक एसटी बस का भीषण हादसा हो गया है. जलगांव के अम्मालनेर की ओर जा रही बस के पुल से नीचे गिर जाने से हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गयी. हादसा मध्य प्रदेश के धार में हुआ। तकनीकी खराबी के कारण बस तटबंध तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी। अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों को बचा लिया गया।
यह बस महाराष्ट्र एसटी मंडल (MH40 N9848) की थी। बस सुबह 7.30 बजे धार से अम्मलनेर के लिए रवाना हुई। वहीं खलघाट क्षेत्र में एसटी की बस तटबंध तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी है कि इस बस में 50 से 60 यात्री सवार थे। प्रशासन फिलहाल मृतक की शिनाख्त कर रहा है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
More Stories
मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन
‘आखिरी सांस तक नहीं छोड़ूंगा शिवसेना’, ED की कार्रवाई पर बोले संजय राऊत- बाला साहेब ठाकरे की कसम
E-Shram Card: ई-श्रम में ऐसे चेक करें अपना नाम