TOD Hindi

Times of Democracy Hindi Channel

मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र की एसटी की भयानक दुर्घटना;13 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में महाराष्ट्र की एक एसटी बस का भीषण हादसा हो गया है. जलगांव के अम्मालनेर की ओर जा रही बस के पुल से नीचे गिर जाने से हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गयी. हादसा मध्य प्रदेश के धार में हुआ। तकनीकी खराबी के कारण बस तटबंध तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी। अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों को बचा लिया गया।

यह बस महाराष्ट्र एसटी मंडल (MH40 N9848) की थी। बस सुबह 7.30 बजे धार से अम्मलनेर के लिए रवाना हुई। वहीं खलघाट क्षेत्र में एसटी की बस तटबंध तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी है कि इस बस में 50 से 60 यात्री सवार थे। प्रशासन फिलहाल मृतक की शिनाख्त कर रहा है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Please follow and like us: